कोषागार से वेतन का भुगतान कराने की मांग को लेकर पेयजल निगम के कर्मचारियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दो माह से रुके वेतन का जल्द भुगतान करने और अन्य समस्याओं का त्वरित निदान करने की मांग की।
पेजयल निगम कर्मचारी लंबे समय से कोषागार से वेतन का भुगतान करने और निगम का राजकीयकरण करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कोषागार से वेतन नहीं मिलने के कारण अक्सर उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। कई बार पांच से छह महीने तक बिना वेतन के गुजारा करना पड़ता है। पूर्व में भी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार शासन को ज्ञापन भेजा। धरना-प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। लंबित मांगों का संज्ञान नहीं लिए जाने से नाराज पेयजल निगम कर्मचारियों के प्रांतीय संगठन ने देहरादून में आमरण अनशन शुरु कर दिया है। जिसके समर्थन में जिले के कर्मचारी धरना दे रहे हैं।
संयोजक विशन सिंह रौतेला ने बताया कि निगम में तैनात फील्ड, मिनस्ट्रीयल सहित सभी वर्ग के कर्मचारी आंदोलन पर हैं। कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। धरने मे पूरन पांडेय,मनोज खड़का, चन्दन दानु,भोजराज पंत,नरेंद्र धामी आदि मौजूद रहे।