logo

उत्तराखंड क्रांति दल से छिन गया चुनाव चिन्ह कुर्सी अस्थाई रूप से मिला था चुनाव चिन्ह

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड क्रांति दल राज्य स्तरीय दल की मान्यता पहले ही गंवा चुका है साथ ही अब चुनाव चिन्ह कुर्सी भी उससे छिन गया है। इस विधानसभा चुनाव में यूकेडी को महज 1 फ़ीसदी वोट मिला साथ ही एक भी सीट नहीं उसको नही मिल पाई है। 2012 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल से राज्य स्तरीय दल की मान्यता छिन गई थी इसके बाद चुनाव आयोग ने पूर्व में राज्य स्तरीय दल होने के कारण उसे तीन चुनावों के लिए चुनाव चिन्ह कुर्सी दी। यूकेडी को चुनाव चिन्ह कुर्सी वापस पाने के लिए दोबारा आवेदन करना होगा। वहीं यूकेडी द्वारा एक लोकसभा चुनाव व दो विधानसभा चुनाव में 2017 व 2022 चुनाव लड़ चुकी है। जिसमे उनको कोई फायदा नही पाया साथ ही वह आयोग की शर्ते पूरी नहीं कर सका। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास के अनुसार यूकेडी को कुर्सी चुनाव चिन्ह स्थाई रूप से दिया गया था जो अब रिजर्व में डाल दिया गया है

Leave a Comment

Share on whatsapp