logo

भूस्खलन से कांडे कन्याल में घरों में घुसा मलबा, प्रशासन ने खाली कराए दो मकान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कांडा तहसील में अवैध खनन के बाद मलबा भडारण के कारण कांडा में कई परिवारों को खतरा बना हुआ है। दो परिवारों के घरों में गत दिवस मलबा घुस गया। खतरे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने दो परिवारों के घर खाली कराकर उन्हें पंचायत घर में शिफट कर दिया है।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कांडे कन्याल में पटटा धारक द्वारा किए गए मलबा भडारण के निकट कुछ परिवार रहते हैं। गत दिवस बरसात के दौरान खान क्षेत्र से मलबा तुलसी देवी पत्नी नंदन राम व नरेश राम पुत्र स्व हरिराम के घर में मलबा घुस गया। जिससे परिवार को खतरा बना हुआ है। सूचना मिलने पर तहसीलदार महेश चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रभावित परिवार को पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

वही पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने गांव का दौरा किया तथा इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कहा कि यदि प्रशासन समय पर चेतता व जनप्रतिनिधि जनता के प्रति गंभीर होते तो पूर्व में ही सुरक्षा उपाय किए जा सकते थे।

Share on whatsapp