logo

पांच जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी बदले,इनको यहां मिली तैनाती।

खबर शेयर करें -

शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने बुधवार को पांच जिलों के सीईओ बदल डाले। कुल दस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया गया है। अभी हाल में ही 12 नवम्बर को इन अधिकारियों का उपनिदेशक पद से संयुक्त निदेशक पर प्रमोशन हुआ है। एक महीने के इंतज़ार के बाद इन्हें पोस्टिंग मिली।
शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज तैनाती आदेश जारी किए। पौड़ी सीईओ मदन सिंह रावत को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक पद पर लाया गया है।

अब तक एससीईएआरटी में बतौर संयुक्त निदेशक कामकाज सलदेझ रहे कुलदीप गैरोला को रुद्रप्रयाद डायट का प्राचार्य बनाया गया है। गैरोला शिक्षा नीति के तहत बने प्रकोष्ठ में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे। रुद्रप्रयाग के सीईओ चित्रानंद काला को पौड़ी डायट का प्राचार्य बनाकर भेजा गया है।  नवीन चंद्र पाठक विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के नये अपर सचिव होंगे।

स्थानांतरण के बाद हरीश चंद्र सिंह रॉवत को रुद्रप्रयाग,सुभाष चन्द्र भट्ट को बागेश्वर,डॉ आनंद भारद्वाज को पौड़ी,विनोद प्रसाद सिमल्टी को उत्तरकाशी, गजेंद्र सौन को अल्मोड़ा का सीईओ बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp