बुलडोजर की धमक उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी दिखने लगी है। कई शहरों में प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल कर चुकी है। जिस पर अब प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष लगातार पर सरकार पक्षपात शैली में काम करने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष के इन्हीं आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार किसी के खिलाफ जबरदस्ती बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। अभीतक तीन जगह हरिद्वार,ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है। बुलडोजर का उपयोग अवैध अतिक्रमण के खिलाफ किया जा रहा है जहां भी ऐसी चीजें मिलेंगी, इसका इस्तेमाल किया जाएगा। कई शहरों में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन में बुलडोजर का इस्तेमाल किया था। हल्द्वानी में कुछ दिनों पहले ही बुलडोजर वाली कार्रवाई से कांग्रेस के विधायक का स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से टकराव तक हो गया था। पुलिस ने तब हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को घर में ही नजरबंद तक कर दिया।