logo

बागेश्वर पुलिस की सबसे बड़ी सफलता, 47.24 ग्राम स्मैक के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, 47.24 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर पुलिस की सघन चेकिंग में मिली सफलता, बरामदगी की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रुपये

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अजय साह के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही बागेश्वर पुलिस ने रविवार को जिले की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से कुल 47.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसओजी टीम जिले के द्वारिकाछीना-अमसरकोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में पोल्ट्री फार्म पर एचपी एआई संक्रमण का हमला, 600 मुर्गियों की मौत

गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पंजाब के जिला तरनतारन के रहने वाले हैं जिसमें सावनप्रीत सिंह (19 वर्ष), पुत्र कलदीप सिंह, निवासी नसेरा पनुवा, थाना/जिला तरनतारन, पंजाब। इनके पास से 24.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई। और हरगुरजीत सिंह (18 वर्ष), पुत्र बुटा सिंह, निवासी मकान नंबर 02, जसवंत सिंह मोहल्ला, नुरदी अड्डा, तरनतारन, पंजाब। इनके पास से 22.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

कानूनी कार्यवाही

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 60/25, धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

जिले में नशे पर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र कल रहेंगे बंद

बागेश्वर पुलिस के अनुसार यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी है। इस वर्ष 2025 में पुलिस ने विगत वर्ष की तुलना में चार गुना अधिक स्मैक बरामद की है, जो इस बात का संकेत है कि जनपद में नशा तस्करी पर पुलिस ने शिकंजा कसने की रणनीति और मजबूत कर दी है।

पुलिस टीम का योगदान

इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय एसओजी टीम को जाता है, जिसमें शामिल थे

निरीक्षक सलाउद्दीन खान, प्रभारी एसओजी

हे.का. राजभानु, एसओजी

का. संतोष सिंह, एसओजी

का. रमेश सिंह, एसओजी (ANTF/OS)

का. भुवन बोरा, एसओजी

का. चालक राजेंद्र कुमार, एसओजी

नशामुक्त उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम

उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में बागेश्वर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सघन चेकिंग व अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर नशा तस्करी नहीं होने दी जाएगी। यह बरामदगी पुलिस के संकल्प का प्रमाण है कि बागेश्वर को नशा मुक्त बनाने के लिए हम पूरी ताकत से अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मालती में गधेरों के उफान से घरों में घुसा पानी, गंगोत्री हाईवे पांच घंटे रहा बंद

बॉक्स

जिले की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी।

47.24 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रुपये।

पंजाब के दो युवक गिरफ्तार।

2025 में पिछले साल की तुलना में चार गुना ज्यादा स्मैक बरामद।

पुलिस अधीक्षक बोले नशा तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp