बागनाथ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड सोसाइटी की वार्षिक बैठक में वित्तीय वर्ष के समाप्त होने पर भविष्य के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में क्या-क्या कार्य योजनाएं निश्चित होनी चाहिए इस पर विचार मंथन किया गया।
बैठक का आयोजन महासचिव थ्रीश कपूर द्वारा किया गया बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल द्वारा की गई। बैठक में कार्यकारणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सोसाइटी के विस्तार सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई इसमें निष्कर्ष निकाला गया कि चारों विकास खंडों में फ्लेक्स और प्रचार आदि के माध्यम से समस्त उद्योग बंधुओं से संपर्क स्थापित किया जाएगा और उद्यमियों को बागनाथ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड सोसाइटी से जोड़ा जाएगा और साथ मिलजुल कर उद्योगों के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। जिससे किसी भी उद्योग बंधु को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर एक निश्चित माध्यम से उचित पटल पर समस्याओं के समाधान हेतु संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। इस तरह से उद्यमियों और शासन प्रशासन के बीच सोसाइटी को माध्यम के रूप में स्थापित हो सकेगी और समस्याओं का समाधान करवाने करने में मददगार साबित होगी।
बैठक में सदस्यता बढ़ाने प्रतिमाह बैठक आहूत किए जाने वित्तीय स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने आदि पर चर्चा भी की गई।
बैठक में सोसायटी के संरक्षक दलीप खेतवाल, अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल, महासचिव थ्रिश कपूर, कोषाध्यक्ष मोहिउद्दीन तिवारी, सदस्य आतीर एसर तिवारी, अक्षित जखवाल, प्रेमबल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।




