बागेश्वर : स्वीप टीम ने बागेश्वर विकास खंड के गांवों का रुख कर रही है। 55 प्रतिशत से कम मतदान केंद्रों में जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान वोटरों को आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना होगा।
स्वीप की टीम पोलिंग बूथ कनगाड पहुंची। लोगों के घर-घर गई। उन्हें शत प्रतिशत मतदान को शपथ पत्र भरवाया। बाहर रहने वाले प्रवासी मतदाताओं से अपील की। वह मतदान दिवस पर घर आएं। 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य प्राप्त करें। इस दौरान ग्रामीणों ने झोड़ा-चांचारी गाई। लोकसभा चुनाव में मतदान करने का निण्र्साय लिया। इस दौरान स्वीप से डीएल वर्मा, उमेश जोशी, पुष्कर अल्मिया, मोहन सिंह भरड़ा, सुरेश चंद्र ने ग्रामीणों ने उनके ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)