बागेश्वर में स्वीप टीम के द्वारा विधानसभा उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उडखुली प्राथमिक विद्यालय में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को गरुड़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उडखुली में स्वीप टीम के गरुड़ ब्लाक प्रभारी उमेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करते हुए जोशी ने बताया की विधानसभा उपचुनाव में सभी मतदाता अपने मतदान का छात्र प्रतिशत उपयोग कर एक सशक्त उम्मीदवार का चयन कर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। साथ ही बूथों पर नवीन पंजीकरण व क्षेत्र से लगातार बाहर रह रहे मतदाताओं का चिन्हनंकर मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु बीएलओ को निर्देश भी दिए। वहीं सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया गया कि वह शत प्रतिशत बूथों में जाकर मतदान करें। वही आने वाले लोकसभा चुनाव हेतु भी जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकीय जूनियर हाईस्कूल उडखुली शंकर लाल टम्टा, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडखुली फईम अहमद, स्वीप टीम के सदस्य नीरज पंत, सुरेश चंद्र, बीएलओ बबिता देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी,प्रेम सिंह और दीपा देवी आदि मौजूद रहे।