एनसीसी का हिस्सा बनने को उत्साहित दिखे छात्र-छात्राएं
बागेश्वर। पं. बद्रीदत्त पांडे परिसर में 81 यूके वाहिनी एनसीसी प्रथम वर्ष की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। बारिश के बावजूद छात्र-छात्राओं का जोश देखने लायक रहा। प्रतिभागियों ने पुश-अप, सिट-अप, क्रंचेज जैसी कठिन शारीरिक परीक्षाओं में पसीना बहाया। भर्ती प्रक्रिया के दौरान छात्राओं का उत्साह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जबकि शारीरिक दक्षता में असफल होने वाली कुछ छात्राएँ भावुक नजर आईं। इस भर्ती प्रक्रिया हेतु 77 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया, जिनमें 21 छात्र व 56 छात्राएँ शामिल थीं। विपरीत मौसम परिस्थितियों के बावजूद 72 प्रतिभागी परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल 18 छात्र और 36 छात्राओं की लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसका परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कमल किशोर ने जानकारी दी कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया 30 कैडेटों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों का उत्साह यह दर्शाता है कि आने वाले समय में वाहिनी का भविष्य और भी मजबूत होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डायरेक्ट-सी प्रमाण पत्र हेतु भर्ती प्रक्रिया 3 सितंबर 2025 को कराई जाएगी। इस मौके पर सुबेदार दृगपाल सिंह, नायब सूबेदार कैलाश रावत, हवलदार रिधि बहादुर थापा, हवलदार प्रकाश गुरूग, शबीर अहमद भट्ट और अंडर अफसर चंदन कोरंगा मौजूद रहे।
