logo

भूकंप के जोरदार झटके, 7.2 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी

खबर शेयर करें -

बुधवार की सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके से ताइवान दहल गया। भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद ताइवान और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप से भारी नुकसान होने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे थर्रा गई। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें ढह गई हैं, हालांकि हताहतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। भूकंप के बाद ताइवान, ओकिनावा, जापान और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ताइवान में इंटरनेट बंद होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

भूकंप से भीषण तबाही हुई है. इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई.

ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं. भूकंप की वजह से ताइवान में भारी तबाही हुई है. इसके बाद देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. सोशल मीडिया पर इस भूकंप की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पांच मंजिला एक इमारत तिरछी हो गई है.

भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई. कई लोगों के इमारतों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. ताइवान और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Share on whatsapp