logo

एसटीएफ ने करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,फर्जी आईडी बनाकर करता था ठगी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 6 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा करते हुए मिजोरम के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर पूरे देशभर में 74 मुकदमे और 1523 साइबर अपराधों में शिकायतें दर्ज हैं। ठग के खिलाफ अकेले उत्तराखण्ड में ही 21 मामले दर्ज है।

ठग ने पौड़ी गढ़वाल के एक सेवानिवृत अधिकारी के साथ फेसबुक पर विदेशी महिला की फर्जी आईडी से दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी की थी। ठग ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से फर्जी कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की की थी।

उत्तराखंड एसटीएफ पुलिस अधीक्षक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पौड़ी गढवाल में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा फेसबुक पर सारा हंटर नामक विदेशी महिला दोस्ती हुई। महिला ने खुद को यूके निवासी बताया। महिला ने अपने ट्रेडिशन के अनुसार अपने जन्मदिन पर दोस्तों को उपहार भेजने की बात कहकर एक गिफ्ट उसके लिए भेजा। इसके बाद पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर पार्सल रिसीव करने के लिए पैसे भेजने की बात की गई। इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स निदेशक जॉन से व्हाट्सएप नंबर पर बात करने को कहा गया। साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग टैक्स, क्लीयरेंस, सीओटी आदि के नाम पर पीड़ित से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के द्वारा कुल लगभग 42 लाख 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाही करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने गठित टीम द्वारा घटना में शामिल मिजोरम निवासी आरोपी लालमुआकिमा निवासी आइजोल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को साइबर ठगों ने अलग-अलग बैक खातों से निकाली है। ठगों द्वारा इस कार्य के लिए फर्जी बैंक खातों और सिम आईडी कार्ड का प्रयोग किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को साइबर ठगों ने अलग-अलग बैक खातों से निकाली है। ठगों द्वारा इस कार्य के लिए फर्जी बैंक खातों और सिम आईडी कार्ड का प्रयोग किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp