शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसमें पूरे प्रदेश से 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने प्रतियोगिता शुरू कराई। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो खेल ने बागेश्वर को अलग पहचान दिलाई है। यहां के युवा इसमें बेहतर कॅरियर भी बना रहे हैं। इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने को कहा। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन ने सभी का स्वागत किया। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता में 10 जनपदों के 250 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, पिथौडागढ़, ऊधसिंह नगर, नैनीताल, चमोली, देहरादून, हरिद्वार,पौड़ी के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यहां से विजेता प्रतिभागियों के द्वारा मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला,जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, राजेंद्र सिंह पूना, किरन नेगी परिहार, ललित नेगी, महिपाल गड़िया, कुंदन कालकोटी, कल्पना आर्य, वीरेंद्र नेगी, अंजू डीगारी, सुंदर कोरंगा,विक्रम भंडारी, बबलू खेतवाल आदि मौजूद रहे।
