logo

SOG बागेश्वर पुलिस टीम ने थाना कपकोट क्षेत्र से 207 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान पूर्व से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत SOG प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाई बगड़ पुल सौग रोड से हरीश कुमार पुत्र मदन राम निवासी ग्राम वानरी मण्डलसेरा थाना व जिला बागेश्वर उम्र-37 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई एवं मौके पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कपकोट बागेश्वर में मु0 FIR N0-26/2024 अन्तर्गत धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बायोमैट्रिक उपस्थिति में लापरवाही नहीं होगी सहन

गिरफ्तार करने वाली टीम में
01- निरीक्षक श्री सलाउद्वीन (प्रभारी SOG)
02– हे0का0 राजभानु
03- आरक्षी रमेश सिंह (ANTF)
04- आरक्षी भुवन बोरा
05- आरक्षी संतोष सिंह (ANTF)
06- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार

Share on whatsapp