logo

एसओजी और पुलिस टीम ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की मुहीम पर बागेश्वर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 4.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली बागेश्वर के अंतर्गत ताकुला मोटर मार्ग में चैकिंग के दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ आ रहे बाईक सवारों को रोका गया तो नत्थूवाला देहरादून निवासी संदीप बिष्ट और बागेश्वर निवासी सुभाष कनौली के चैकिंग करने पर उनके पास से 4.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मौके पर उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने बताया कि पकड़ा गया एक अभियुक्त सुभाष कनौली वर्ष 2022 में भी एनडीपीएस के तहत पकड़ा गया का और कोतवाली बागेश्वर में उसके तहत मुकदम दर्ज है। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बाागेश्वर में 683 परिवारों को है विस्थापन का इंतजार : हरीश ऐठानी

अभियुक्त सुभाष कनौली के विरुद्व वर्ष 2022 में भी कोतवाली बागेश्वर में NDPS का मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम का विवरण-
01- उ0नि0श्री मनोहर चन्द्र ( कोतवाली बागेश्वर )
02 हे0का0 विनोद जोशी ( कोतवाली बागेश्वर )
04- आरक्षी रमेश सिंह (SOG/ ANTF)
05- आरक्षी भुवन बोरा (SOG
06- आरक्षी संतोष सिंह (SOG/ANTF)

Share on whatsapp