logo

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

खबर शेयर करें -

पंडित बद्रीदत्त पांडेय परिसर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन हो गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरे में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम जिला प्रसासन द्वारा आयोजित किया। जिसमे एनएसएस स्वयंसेवक,आनंदी अकेडमी विद्यालय व पंडित बद्री दत्त पांडेय महाविद्यालय परिसर बागेश्वर के 270 से अधिक छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस उपलक्ष्य में ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जीवन सिंह सामंत द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गई जिसमे से बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने को प्रेरित किया। जिला अधिकारी व जिला प्रशासन बागेश्वर की अनोखी पहल में मेधावी छात्रों को हेलमेट व फर्स्ट ऐड बॉक्स वितरित किए सम्मानित होने वाले छात्रों में ताईकोंडो खिलाड़ी अंजलि, रेनु, भावना, जगदीश, चंदन, निमेश साथ ही कार्यक्रम के आतिथि ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जीवन सिंह सामंत को भी हेलमेट दे कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यहाँ अनोखी पहल सराहनीय है इस से समाज में हेलमेट व फर्स्ट ऐड बॉक्स की महत्त्वता को लेकर जागरूकता मिलेगी। इस मौके पर में परिसर निदेशक डॉ दीपा कुमारी, प्राचार्य डॉ भगवती नेगी, तनुजा खाती, तमन्ना कोठारी,प्रो हेम चंद्र दुबे,डॉ नेहा भाकुनी, प्रो उमेश चंद्र समाज सेवी अजय बेरी,दीपक खेतवाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp