एसडीआरएफ टीम ने शव जिला पुलिस को सौपा।
कपकोट के बिचला दानपुर क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे एक अज्ञात शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी किनारे शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि बिचला दानपुर के रमाड़ी में रामगंगा नदी किनारे एक शव होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात के शव को रेस्क्यू कर तीन किमी पैदल दूरी तय कर सड़क तक लाया गया। जहां से वाहन की मदद से सबको कपकोट लाया गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। टीम में एसडीआरएफ इंचार्ज राजेंद्र मेहरा,अमित टम्टा,राकेश जगरिया,कैलाश टम्टा,जितेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।






