logo

इंसीडेंट रिस्पांस टीम की बैठक से कई सदस्यों के नदारद रहने पर एसडीएम हर‌गिरी ने जताई गहरी नाराजगी

खबर शेयर करें -

आग की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए सब डिवीजन स्तर पर गठित इंसीडेंट रिस्पांस टीम की बैठक से कई सदस्यों के नदारद रहने पर एसडीएम हर‌गिरी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सदस्यों से सभी बैठक में मौजूद रहने को कहा। आग के रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए।

इंसीडेंट रिस्पांस टीम बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने वनाग्नि की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को तत्काल भेजने को कहा। अगर किसी क्रू स्टेशन में आग की घटना नहीं है तो वहां तैनात कर्मचारियों को समीप के दूसरे क्रू स्टेशन में वनाग्नि काबू के लिए भेजने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों से फायर सीजन में वन विभाग का सहयोग करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करने को कहा। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर बैठक कर ग्रामीणों और जन सामान्य को जागरूक करने को कहा। वन, राजस्व, पंचायत विभाग, ग्राम प्रहरी, जनप्रतिनिधियों और वन पंचायत सरपंचों को भी बैठक में शामिल कराने के निर्देेश दिए। वन दरोगा हयात राम ने बताया कि बागेश्वर क्षेत्र में सात क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। प्रत्येक में चार कार्मिक और मॉडल क्रू स्टेशन जौलकांडे में छह कार्मिक तैनात है। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी केडी जोशी, उद्यान निरीक्षक पीएस परिहार, एई डीसी पंत आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp