logo

संघर्ष वाहिनी बागेश्वर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिन्दू जागरण मंच ने आतंकवाद का किया पुतला दहन

खबर शेयर करें -

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बागेश्वर के लोगों में गुस्सा बरकरार है। नाराज लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। केंद्र सरकार ने आतंक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बागेश्वर के बीडी पांडे परिसर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को संवेदना व्यक्त की गई। परिसर में आतंकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से आतंकवाद को खत्म करने की मांग की है। इस मौके पर उमेश सिंह शाहर, सौरभ जोशी, भावना, सुमित जोशी, विक्रम दानू, गौरव मेहता, हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे। विहिप कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। विजय परिहार, हरीश सोनी, कुंदन टंगड़िया, कुलदीप नगरकोटी, रवि रस्तोगी, ललित तिवारी, सौरभ जोशी, शिवम पंत, धीरज कार्की, कमल मलड़ा आदि मौजूद रहे। आज एसबीआई तिराहे में सघर्ष वाहिनी बागेश्वर द्वारा आतंकवादी और आतंकवाद का सामूहिक पुतला दहन किया ।इस दौरान संघर्ष वाहिनी के कवि जोशी ने कहा कि देश और देशवासियो की सुरक्षा सर्वोपरि हैँ पहलगाम की आतंकी हमले ने देश कों नहीं अपितु पूरे विश्व कों झंझोर कर रख दिया है,ऐसे किसी भी आंतकवादियों और आतंकी संगठन कों जड़ से ख़त्म करने के लिए पूरे विश्व के देशो कों एक मंच में आ कर इनका सफाया करना चाहिए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कवि जोशी, रमेश पाण्डेय (कृषक) संरक्षक, प्रकाश पांडेय, नवनीत बिष्ट, सुनील पांडेय, नागेंद्र मनवाल, महेश नगरकोटी, संस्कार भारती, दिव्यांशु पिंडारी, अनमोल कुमार, हेम जोशी, जगदीश पाठक, मयंक चौबे, रमेश दानू, वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

Share on whatsapp