ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के द्वारा बागेश्वर जिले में ग्रामीण बीपीएल परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मशरूम उत्पादन, डेयरी, कृषि उद्यमी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग, धूप अगरबत्ती आदि प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ग्राम सभा खोली में 10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को दिया जा रहा है। इसमें 34 महिलाओ को धूप, अगरबत्ती और दिए बनाने में दक्ष किया जा रहा है। प्रशिक्षक किरन नेगी ने बताया की महिलाओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार की राह बनाई जा रही है। जिससे महिलाए अपने दैनिक जीवन में अपने आस पास के सामान से ही धूप अगरबत्ती आदि का निर्माण कर सकें। महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना जैसी विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर आरसेटी फैकल्टी चंद्रभान सिंह भाकुनी,निदेशक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।