जिला रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर द्वारा संचालित ऐम्बुलेंस सेवा पीड़ित परिवारों के लिए मददगार साबित हो रही है।
बमराड़ी बागेश्वर के निवासी बुजुर्ग बलवंत सिंह जी का स्वस्थ्य अचानक खराब होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। परन्तु स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार न होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। परिवार उन्हें अग्रिम इलाज हेतु एम्स ऋषिकेश ले जाना चाहता था। परन्तु 108 की सीधी सेवा उपलब्ध न होने के कारण वह परेशान थे क्योंकि उन्हें बिना आक्सीजन सपोर्ट के नहीं ले जा सकते थे।
रेडक्रॉस सोसाइटी से सम्पर्क किया गया। तत्काल ऐम्बुलेंस तैयार की गई जिसमें हास्पिटल के ऐम्बुलेंस स्टाफ ने भी मदद की गई।
परिवार ने रेडक्रॉस सोसायटी को धन्यवाद प्रेषित किया और ऐम्बुलेंस चालक पंकज तथा ऐम्बुलेंस फार्मासिस्ट विक्रम भाकुनी की मदद को सराहा है । परिवार ने कहा हमें यह मदद तब मिली जब हम सब जगह से निराश हो गए थे। इस मौके पर चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर संजय साह जगाती व कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा मौजूद रहे।