रेडक्रॉस सोसायटी आज पांच आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण
- मानसून काल में अभी तक 17 प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई राहत सामग्री
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा बागेश्वर आपदा के इस कठिन समय में जनपद के विभिन्न प्रभावित स्थानों पर मानवीय पीड़ा को कम करते हुए आपदा राहत सामग्री पहुंचा रही है। आज रेडक्रॉस बागेश्वर की तीन टीमों ने पांच प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने चेयरमैन संजय साह जगाती और सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में एक टीम सकन्यूड़ा,स्याँकोट दूसरी टीम पासदेव,ओखली सिरौड़,काफलीगैर क्षेत्र और तीसरी टीम घेटी,भिलकोट गरुड क्षेत्र में राहत सामग्री बांटने गई। जिसमें पांच परिवारों को तिरपाल, कंबल,किचन सेट और हाइजीन किट का वितरण किया गया।

बता दे की जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सड़को के अवरूद्ध होने के साथ साथ कई मकान भी क्षत्रिग्रस्त हो रहे है। जिनमे सकन्यूड़ा चंचल राम पुत्र फकीर राम और देवेन्द्र प्रसाद पुत्र मोहन राम
और ओखली सिरौड़ में भुवन राम पुत्र ड़ुगर राम और पासदेव की दीपा शाही पत्नी गोविंद शाही वही घेटी देवेंद्र प्रसाद पुत्र मोहन राम का आवासीय मकान पिछले दिनों आई मानसूनी बारिश के चलते तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गये थे।
रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर की टीम ने अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए। जहां भी आपदा की सूचनाएं प्राप्त हो रही है टीम उन स्थानों पर पहुंच कर जरूरतमंद लोगो तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है । अभी तक इस आपदा काल में रेड क्रॉस सोसाइटी ने 17 पीड़ितों को आपदा राहत सामग्री का वितरण कर चुकी है।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,उमेश जोशी शंकर पाण्डे, मोहिऊद्दीन अहमद तिवाड़ी, कन्हैया वर्मा, आर.पी.काण्डपाल, मोहन जोशी,प्रमोद जोशी, रवि करायत, राहुल जोशी, गौरव जोशी, रोहित गोस्वामी आदि स्वय सेवक मौजूद रहे।






