बागेश्वर।
मां नंदाष्टमी मेला 2025 को भव्य और दिव्य स्वरूप देने की तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले की सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग मेले में स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं और ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी दें। उन्होंने बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के आदेश दिए।
सुरक्षा और यातायात पर खास जोर
डीएम ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए मेला स्थल पर पर्याप्त शेड लगाए जाएं, साथ ही सीसीटीवी कैमरे और बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। पुलिस विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए, वहीं बीआरओ को ग्वालदम से बागेश्वर तक सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए प्राथमिकता से काम करने को कहा गया।
प्लास्टिक मुक्त मेला
डीएम ने स्पष्ट किया कि मेले में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी विभागों से पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने और जनता को इसके लिए जागरूक करने की अपील की।
तीन दिवसीय आयोजन
तीन दिवसीय मां नंदाष्टमी मेला 2025 29 से 31 अगस्त तक कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित होगा। इस मेले में गढ़वाल-कुमाऊं के दूरस्थ गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
बैठक में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, मेला अध्यक्ष किशन सिंह बोरा, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, एसडीएम प्रियंका रानी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।






