logo

काठगोदाम में पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रीपेड टैक्सी यूनियन का हुआ शुभारंभ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर कुमाऊं के उप पुलिस उपमहानिरीक्षक डा.नीलेश आनंद भरणे के द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर कुमाऊं टैक्सी यूनियन प्रीपेड का फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी है और यहीं से पर्यटकों की कुमाऊं यात्रा की शुरूआत होती है पर्यटकों की कुमाऊं यात्रा सुगम हो और वे आसानी से यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकें इसके लिए जरुरी है कि पर्यटकों को वन विंडो सिस्टम के अंतर्गत प्रीपेड टैक्सी वो भी पर्यटकों की पसंदानुसार मिल सके इसके लिए यह प्रयास काफी कारगर होगा वहीं इस सेवा से पर्यटकों की जेब से अनावश्यक ठगी भी नहीं होगी न ही उन्हें अतिरिक्त भाड़ा अदा करना होगा। इस सेवा से किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों को किराया देना होगा।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp