logo

दो नाबालिक लड़कियों से मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर की दो नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट करने वाले तीसरे युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागेश्वर जिले में दो नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट करने के बाद मुर्गा बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

आरोप था कि युवकों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसके वाबद वीडियो वायरल हो गया था। नाबालिग लड़कियों के मारपीट के वीडियो वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया था,जबकि तीसरा युवक फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद, कपकोट पुलिस ने एक फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि गत दिनों कपकोट में चार युवकों ने दो नाबालिगों के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर : भारी बारिश को देखते हुए आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

उन्हें मुर्गा बनाया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 64/115(2)/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 05(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  बागनाथ मंदिर और बिलौना में गणेश महोत्सव का भव्य आगाज़, शोभायात्रा और वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा बागेश्वर

आरोपी ललित कठायत उर्फ लक्की पुत्र खुशाल सिंह निवासी पालीडुंगरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक और आरोपी दक्ष्य कोरंगा फरार चल रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp