logo

पीपल्स पार्टी आँफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) ने उम्र की बाध्यता पूर्ण कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को भी अवसर देने की मांग की

खबर शेयर करें -

पीपल्स पार्टी आँफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनदीप कुमार टम्टा ने आज बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पक्ष में समर्थित एक पत्र जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि – 9 नवम्बर 2020 के अनुपालन में विज्ञापित कुल पद (2287) में 31 मार्च 2023 तक रिक्त हुए समस्त (सेवानिवृत्त, पदोन्नती एवं सत्रांत लाभ) के पदों को सम्मिलित कर आयु सीमा की बाध्यता पूर्ण कर रहे बी०एड० (टी०ई०टी० प्रथम) प्रशिक्षित बेरोजगारों को मानवता के आधार पर रोजगार के अंतिम अवसर उपलब्ध किया जाए।वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती दिनांक 09 नवम्बर 2020 में जनपदवार कुल 2287 पद विज्ञापित हुए थे प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का वाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में गत 3 वर्षों से लंबित चल आ रहा था। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय बी०एड० बेरोजगारों के पक्ष में आने के पश्चात काउंसलिग प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। श्रीमान विगत 3 वर्षों में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हो गये हैं इसलिए 31 मार्च 2023 तक रिक्त हुए समस्त सेवानिवृत्त, पदोन्नति, सत्रांत लाभ के पदों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2287 प्रक्रिया में सम्मिलित करते हुए नियुक्ति चयन प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न किया जाय, जिससे कि आयु सीमा की बाध्यता पूर्ण कर चुके बी०एड०, टी०ई०टी० प्रथम प्रशिक्षित बेरोजगारों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2287 में ही अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होना सुनिश्चित हो सके।


प्रत्येक जनपद द्वारा गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिग प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु एक ही तिथि में समस्त विषयों के लिए एक पद के सापेक्ष चार गुने पदों पर ही मैरिट सूची जारी की जाय। जिससे की समस्त पदों पर अंतिम नियुक्ति चयन प्रक्रिया को अविलम्ब सरलतापूर्वक कम समयान्तराल में ही पूर्ण किया जा सकेगा और सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों के हितों का संरक्षण हो पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp