नैनीताल के राजभवन रोड पर आए दिन शाम के वक्त गुलदार चहल कदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कभी अपने शावकों के साथ तो कभी अकेले चालकदमी करते। एक वायरल वीडियो के अनुसार डीएसबी कॉलेज नैनीताल के गेट पर एक गुलदार कुछ इस तरह चहलकदमी करते हुए जो की गेट के अंदर प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है,
वयारल वीडियो की माने तो वीडियो आज सोमवार शाम का बताया जा रहा है। गुलदार के टहलते किसी ने इसका वीडियो बनाया, वायरल वीडियो होने पर क्षेत्र के लोगों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।