logo

एप्पल फोन के लिए पहाड़ी रैपर ने की चोरी,सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने पकड़ा आरोपी को।

खबर शेयर करें -

पुलिस ने बर्तन की दुकान से 1.40 लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के पास से 38 हजार 100 रुपये नकद और चोरी की रूपये से खरीदा गया आई फोन बरामद किया। पुलिस ने बताया गया पकड़ा गया आरोपी अनूप बहुगुणा का पहाड़ी रैपर के नाम से चैनल भी है।

मिली जानकारी अनुसार आरोपी का यूट्यूब पर पहाड़ी रैप चैनल है। अपने महंगे शौक को पूरा करने व नशे के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुलाब सिंह ने पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई की 6 फरवरी को कारगी चौक स्थित उसकी बर्तन की दुकान से अज्ञात चोरों ने 1.40 लाख रुपये नकदी की चोरी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बर्तन की दुकान के अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरे और दुकान के आसपास मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। करीब 32 सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद पुलिस टीम ने अनूप बहुगुणा को किया गिरफ्तार किया।पटेलनगर थाने प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसका यूट्यूब पर पहाड़ी रेप का चैनल है वह नशे का आदी है और महंगे शौक रखता है जिसके चलते उसने चोरी की, इससे पहले भी वह एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

Leave a Comment

Share on whatsapp