बागेश्वर में निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब जिला पंचायत में प्रशासक बन गई हैं। सोमवार को उन्होंने कार्यालय पहुचंकर पद ग्रहण किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर सरकार का आभार जताया। उन्होने कहा कि सरकार लगातार जानता के हित में फैसले ले रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नियमों के तहत ही जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक नियुक्त किया है। विपक्ष जबरन इसको मुद्दा बना रहा है, जबकि पंचायती राज विधयेक में साफ साफ शब्दों में इसे नियम तह बताया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला पंचायत के हित में विगत पांच साल के कार्यकाल में काफी काम किए हैं। जिनको आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। सरकार के फैसले का सभी प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी स्वागत कर रहे हैं। उन्होने कहा कि विपक्ष सरकार के हर फैसले की निंदा करता आ रहा है। विपक्ष को जनता के हित अहित की कोई चिंता नहीं है। देव ने कहा कि उनका मानना है कि क्षेत्र पंचायत और प्रधानों को भी उनके पद पर प्रशासक के तौर पर जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी, लेकिन एक्ट में केवल जिला पंचायत का ही नियम होने के कारण अन्य जगह सरकार चाहकर भी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि जितना भी समय उनको मिला है उतने समय वह जानता के हित में फैसले लेकर अधिक से अधिक विकास कार्य करेंगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवीन नमन,गोपाल किरमोलिया आदि मौजूद रहे।