logo

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

समग्र शिक्षा बागेश्वर के तत्वाधान में मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक तथा अभिभावक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित सुश्री मोहनी कोरंगा, डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पाण्डे द्वारा किया गया। समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक श्रीमती किरन जोशी ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिशेष आवश्यकता वाले बच्चो के अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रमुखों को जागरूक करना है। भारत सरकार द्वारा 21 तरह की अक्षमताओं को इस वर्ग में चयनित किया गया है। मोहनी कोरंगा ने दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने की पूर्ण जानकारी दी। डायट प्रवक्ता डाॅ. संदीप कुमार जोशी ने समावेशी शिक्षा, दिव्यांग जनों के अधिकार एवं कौशल विकास की जानकारी दी। कार्यक्रम में तीनों विकास खण्डों के विशेष शिक्षकों ममता नेगी, श्यामजी त्रिपाठी एवं प्रमोद यादव ने अभिभावकों को उनके दायित्वों एवं अधिकारों की जानकारी दी। अनेक विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियॉ इस अवसर पर दीं। बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर रेनू नगरकोटी ने बच्चों के अधिकारों, उनकी माताओं की जिम्मेदारी हेतु उनको जागरुक किया। बच्चों को उनकी रंगारंग प्रस्तुतियों पर उनके उत्साहवर्धन पर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों सहित 120 प्रतिभागी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp