![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211109-WA0020.jpg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211109-WA0012.jpg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/FB_IMG_1636519610975-1-899x1024.jpg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/image_editor_output_image-2071203835-1636451929327.png)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेंशन कार्ड खेला है. सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाकर उनको खुश करने का काम किया लेकिन द्वारा आंदोलनकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं के आश्वासन का आज तक कुछ अता पता नहीं है.
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/image_editor_output_image1626353446-1636451974835.png)
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड 22वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर चुनावी कार्ड खेलते हुए राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों की मासिक पेंशन को ₹3100 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹5 हजार कर दिया है, साथ ही जिन आंदोलनकारियों ₹5 हजार पेंशन मिलती है, उनको अब प्रतिमाह ₹6 पेंशन देने की घोषणा की है.
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/image_editor_output_image-163232113-1636452076588.png)
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य में लगभग साढ़े छः हजार से 8 हजार तक चिंहित आंदोलनकारियों लाभान्वित हुए है. साल 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि को चुनावी कार्ड के रूप में देखा जा रहा. हालांकि, कुछ वरिष्ठ आंदोलनकारियों की मुताबिक पेंशन बढ़ाना जरूर राहत की बात है लेकिन अलग-अलग सरकारों द्वारा आंदोलनकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं के आश्वासन का आज तक कुछ अता पता नहीं है.
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211109-WA0027.jpg)
देहरादून में राज्य स्थापना दिवस पर कई लोक लुभावनी घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 22वें राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार केंद्र की मदद से राज्य में कई विकास कार्य योजनाओं को आगे बढ़ाने में जुटी है. देहरादून पुलिस लाइन में स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री देहरादून के कहचरी स्थित राज्य आंदोलनकारी शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/image_editor_output_image-516193746-1636453512331.png)
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की मांगों पर लगातार उनके सरकार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी. आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य आंदोलनकारियों की सुध लेने को चुनावी पैंतरे बाजी और आंदोलनकारियों को खुश करने के रूप में देखा जा रहा है.
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/20211107_085421_0000-2-1.png)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211109-WA0011-1024x859.jpg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)