logo

केदारनाथ मार्ग में पहाड़ी से गिरे मलबे में वाहन आया चपेट में,एक की मौत,तीन गंभीर घायल।

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग में बारिश के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। आज केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव मुनकटिया में अचानक पहाड़ी के ऊपर से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में वाहन सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव मुनकटिया के पास अचानक पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार से लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी लाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp