एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपांशु भट्ट के नेतृत्व में बागेश्वर कैंपस की नवनियुक्त निदेशक डॉ. दीपा कुमारी के माध्यम से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा ज्ञापन। कार्यकर्ताओ ने कहा कि एसएसजे विश्व विद्यालय एक सेमेस्टर पीछे चल रहा है। वही अन्य विवि छठे, चौथे, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा की एसएसजे विश्व विद्यालय प्रथम, तृतीय और पंचम सेमस्टर के प्रवेश तक नहीं करा पाया है। उन्होंने कहा की जल्द प्रवेश संपन्न करवाए जाए साथ ही परीक्षा की तैयारी भी कराने की मांग की है ताकि एसएसजे विश्व विद्यालय के विद्यार्थी भविष्य में होने वाले अन्य वैकल्पिक कक्षाओं में भी प्रतिभाग कर सकें। साथ ही उनके द्वारा नवनियुक्त निदेशक डॉ दीपा कुमारी का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार, कुणाल डयाराकोटी, राहुल कुमार, संजय कुमार, विनोद, विक्रम, जितेंद्र, विजय, दीपक शामिल थे।



