logo

एनएसएस स्वयंसेवियों ने विद्यायल परिसर के आक्स पास चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें -

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका भटखोला में एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ‌स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता ‌अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार‌ की योजनाएं और प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।

एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसएन गौतम ने किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य और कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी नंदकिशोर टम्टा ने शिविर के कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। स्वयंसेवियों ने विद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में झाड़ियों का कटान‌ किया। विद्यालय के किचन गार्डन में निराई-गुड़ाई की। बौद्धिक सत्र में आरसेटी पिथौरागढ़ के निदेशक आरपी टम्टा ने स्वरोजगार संबंधी जानकारी दी। म‌ेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आर्थो विभागाध्यक्ष प्रो. डीके टम्टा ने स्वस्थ्य जीवन में अनुशासन का महत्व और संतुलित खानपान के बारे में बताया। उन्होंने अपनी मां की याद में छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी टम्टा ने सबका आभार जताया। इस मौके पर डीएन टम्टा, जीएस रावत, गोविंद लोहिया, रेखा बर्थवाल, एनबी जोशी, केआर आर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp