logo

नीरज राठौर की शतकीय पारी के बदौलत सीएबी रेड ने की जीत हासिल

खबर शेयर करें -

स्व श्रीमती कमला परिहार की स्मृति मे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशानिर्देशों के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की तृतीय डिस्ट्रिक्ट लीग के आज पाँचवे दिन का मैच CAB RED (U25) VS CAB GREEN (U25) के मध्य pg कॉलेज के खेल मैदान मे खेला गया
जिसमे CAB Red U25 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 35 ओवर मे 9 विकेट खोकर 238 रन बनाए जिसमे उत्तराखंड अंडर 25 टीम के खिलाड़ी नीरज राठौर ने शानदार 68 गेंदों मे 118 रन की शतकीय पारी खेली जिसमे नीरज ने 9 चौके और 10 छक्के मारे ,उसके अलावा मनोज मेहता ने ने 35 रन की पारी खेली, ,,ग्रीन की और से देवेंद्र बोरा ने तीन विकेट लिए और निकित रौतेला ने 2 विकेट लिए
जवाब मे CAB ग्रीन (25) की टीम28 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई
जिसमे योगेश कांडपाल 70 रन की पारी खेली ,रेड की ओर से शंकर बाफिला ने 5 विकेट लिए
CAB रेड ने ये मैच 68 रनों से जीत लिया
आज के मैच मे निर्णायक पंकज कांडपाल और रिंकू कनोली थे और स्कोरर विजय कठायत और सूरज कुमार थे। मैच मे आज अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ,कमल बिष्ट ,रमेश लोहनी ,हैरी कर्मयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp