आज बाबा केदारनाथ धाम में 4 हजार 526 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। 6 मई से लेकर आज श्रावण के अंतिम सोमवार को 12 बजे तक केदारनाथ में 10 लाख 2 हजार 974 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए।
बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा स्थगित चल रही थी। हालांकि इस साल जैसे ही बिना रोकटोक के चारधाम यात्रा शुरू हुआ तो तीर्थयात्रियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. केदारनाथ धाम सहित केदार घाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी और तुंगनाथ घाटी जैसे पर्यटक स्थलों में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्रियों के आवागमन से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय सुदृढ़ होने के साथ मन्दिर समिति की आय में भी इजाफा हुआ है। मन्दिर समिति के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले गये थे। इसके बाद से ही लगातार तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है।