बागेश्वर : रेडक्रॉस और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जार्नलिट्स के तत्वाधान में मेडिकल कैंप का आयोजन रेडक्रॉस भवन बागेश्वर में किया गया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, सचिव आलोक पांडे और एसीएमओ डॉ हरीश पोखरिया ने किया ने किया।
रेडक्रॉस सोसायटी के भवन में हुए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा हरीश पोखरिया ने मरीजों की जांच की। बीपी, शुगर, दर्द, बुखार के मरीज पहुंचे। मानसिक रोगी डिप्रेशन के मरीज भी शिविर में आए। डा पोखरिया ने बताया कि समाज में तनाव, डिप्रेशन के मामले बढ़ रहे हैं। बीपी, शुगर आम होता जा रहा है। उन्होंने खानपान और जीवन शैली में संतुलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कई मरीजों को जिला अस्पताल में जांच कराने की भी सलाह दी। शिविर का संचालन रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही रेडक्रॉस भवन में लोगों को तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाने को प्रेरित करने के उद्देश्य से निशुल्क योग शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में मरीजों को जिला अस्पताल के सहयोग से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान 80 मरीजों की जांच की गई। रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से हाइजीन किट भी मरीजों और ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जार्नलिट्स के जिलाध्यक्ष शंकर पांडे, रेडक्रॉस के जिला कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, भुवन चौबे, ललित पाठक, हिमांशु जोशी, हिमांशु चौबे, आरपी कांडपाल, डा हरीश दफौटी, वेद प्रकाश पांडेय, कवि कांडपाल, पंकज खेतवाल, अमान अहमद आदि मौजूद रहे।