कपकोट ओपन चैनल किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज विधायक सुरेश गढिया ने ओपन चैनल मैनी प्राइस किक्रेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच महाकाली तिरूवा इलेवन व पोलिंग वेरियस के बीच हुआ पहले टास महाकाली तिरूवा इलेवन ने जीता। वही पहले बल्लेबाजी पोलिंग वेरियरस ने 14 ओवर में 97 रन पर आल आउट हुई। वहीं महाकाली तिरूवा इलेवन ने अपने निर्धारित 13 ओवर में मैच जीत लिया। तिरूवा इलेवन की तरफ से राजा 34 रन पर नाबाद रहे तो पोलिंग के शेखर ने 5 विकेट लिए। निर्णायक की भूमिका सचिन व गब्बर ने निभाई। स्कोरर मोहन व कमल गढ़िया रहे। तिरूवा इलेवन के कप्तान विशाल तिरूवा ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,सभासद तनुज तिरूवा,आयोजक कमेटी मोहन चंद्र तिरूवा, प्रकाश देव,गिरिश जोशी, ओम प्रकाश ऐठानी,भुवन गढ़िया, बसंत, दीवान राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं विधायक सुरेश गढिया ने बताया की बहुत जल्द 2 करोड़ की योजना से मैदान और भी भव्य बनेगा।






