logo

चंपावत की तरह रिकार्ड मतों से बागेश्वर की जनता भी दिलाएगी जीत : सीएम धामी

खबर शेयर करें -

जिस तरीके से चंपावत की जनता ने रिकार्ड मतों से उपचुनाव में भाजपा क़ो जिताया है। उसी तरीके से बागेश्वर की जनता भी रिकार्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएगी.. यह बात चंपावत दौरे पर रक्षाबंधन के कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम ही ने कहीं है.. कम धामी ने कहा कि जिस तरीके से चंपावत मॉडल जिला बनाने की ओर कदम उठाये गए हैं.. ठीक उसी तरह बागेश्वर के विकास के लिए भी बहुत कुछ करना अभी बाकी है।

Share on whatsapp