logo

देवी पूजा पंडाल में तोड़फोड़ और चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नुमाइसखेत बागेश्वर में आयोजित देवी पूजा महोत्सव के पंडाल में तोड़फोड़, चोरी करने वाला आरोपी कोतवाली पुलिस की तत्परता से मुकदमा दर्ज होने के महज चंद घंटों में मय चोरी के सामान के साथ हुआ गिरफ्तार

पुष्कर शाह पुत्र श्री प्यारे शाह, निवासी- आशीर्वाद भवन नुमाईस खेत बागेश्वर, थाना-कोतवाली बागेश्वर, जिला-बागेश्वर द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि रात्रि को असामाजिक तत्वों द्वारा नुमाईश खेत नगर पूजा कमेटी बागेश्वर के पूजा पंडाल में तोड़फोड़ कर वहां से बिजली की मालायें, झूमर आदि को चोरी किया गया है। जिससे कि हमारी व समस्त जनता की धार्मिक भावनायें आहत हुई हैं। दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में अज्ञात के विरुद्व अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गोविन्द बल्लभ भट्ट के सुपुर्द की गई।

उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर अंकित कंडारी द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लगातार तलाश व सुरागरसी/पतारसी की गयी दौराने तलाश व पतारसी व मुखबिर की सूचना पर ठंडी सड़क की तरफ हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति (मुखबिर के बतायेनुसार पहनावा) दिखाई दिया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कमल सिंह नेगी पुत्र नन्दन सिंह नेगी, निवासी-मजियाखेत तहसील रोड बागेश्वर, उम्र-22 वर्ष बताया गया।

उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि कल रात्रि में रामलीला नहीं हुई और बारिश हो रही थी जिस कारण वहां कोई और मौजूद नहीं था तो मैने मौके का फायदा उठाकर नुमाईसखेत में लगे बिजली के झालर व लाईट दीपावली में बेचने हेतु चोरी कर लिये गये थे जिसे मैने सरस्वती शिशु मंदिर के पास बगीचे में छुपाये थे और आज लेकर जा रहा था। उक्त के हाथ में पकड़े कट्टे को खोलकर देखा तो इसमें 04 झूमर क्रिस्टल मय विधुत होल्डर, 01 झूमर ऊनी रंग लाल-सफेद मय विधुत होल्डर, विधुत मालायें उलझी हुई रंग गुलाबी व हरी वाली करीब दो किलोग्राम बरामद हुई। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी एवं आरोपी को मय चोरी के सामान के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरण
1- उ0नि0 गोविन्द बल्लभ भट्ट
2- आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी
3- आरक्षी गिरीश बजेली
4- आरक्षी मनीष गोस्वामी

Share on whatsapp