logo

खड़िया खदान से कई मकानों को बना खतरा, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवांण ने खड़िया खदान क्षेत्र पपो में मकानों को हो रहे खतरे को देखते हुए
नाराजगी जताई है। और कहा की प्रशासन ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रभावित परिवारों के मकानों के आगे बने गड्ढों को भरते हुए सुरक्षा दीवाल लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है इस बीच दुग नाकुरी क्षेत्र में लगातार मानसूनी वर्षा देखने को मिल रही है। जिसके चलते माइनिंग क्षेत्र पपों में खड़िया माइन की वजह से दरबान सिंह,कैलाश सिंह ,रघुवीर सिंह,तेज राम,बलवंत राम के मकानों को खतरा बना हुआ है। पूर्व विधायक ने कहा कि स्थानीय जनता द्वारा पटवारी से लेकर तहसीलदार उपजिलाधिकारी को कई ज्ञापन देने के बाद भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा खदानों में बने गड्डो को भरा नही गया है जिस वजह से उनमें पानी भर रहा है। जिससे सभी मकानों खतरा बना हुवा है। जिस वजह से सभी डर के साए में रात काटने को मजबूर है। उन्होंने बताया की प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आने वाले समय में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाए त्वरित करवाही कर इन गड्ढों को भरवाने के साथ सभी पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके और जिन आवासीय मकानों को खतरा बना है उनको तत्काल मुआवजा देने की मांग की।

Share on whatsapp