logo

पत्रकार हिमांशु गड़िया ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

खबर शेयर करें -

जिला अस्पताल बागेश्वर में एक गर्भवती महिला को रक्त की कमी होने की सूचना ब्लड बैंक तथा डॉक्टर राजीव उपाध्याय द्वारा दी गयी। गर्भवती महिला को ए निगेटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी जैसे ही रेडक्रॉस संगठन तक पहुँची। उन्होने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप में मेसेज प्रचारित किए। सोशल मीडिया मे प्रचारित मेसेज को देखने के बाद पत्रकार हिमांशु गड़िया ने रेडक्रॉस के जिला कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय से सम्पर्क किया और रक्तदान हेतु जिला रक्त कोषागार पहुचे और उनके द्वारा तत्काल एक यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के बाद गर्भवती महिला के परिजनों,ब्लड बैंक कर्मियों व रेडक्रॉस सोसायटी ने उनकी सराहना की।

हिमांशु गड़िया के द्वारा इससे पहले भी कई बार रक्त दान किया जा चुका है। वही ब्लडबैंक में डॉक्टर सावित्री व लैब टेक्निशियन चन्द्रभानु गढ़िया ने बताया कि गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व महिला और गर्भस्थ शिशु के सुरक्षित प्रसव के लिए रक्त की कमी बनी हुई थी और उनका हिमोग्लोबिन 4 mg था। वही रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पाण्डे ने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। रक्तदान के समय रेडक्रॉस जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा व सदस्य विक्रम भाकुनी मौजूद रहे। कन्हैया ने बताया कि अभी और रक्तदान की आवश्यकता है अतः अन्य लोगों को भी रक्त दान कर जीवन रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।

Leave a Comment

Share on whatsapp