logo

तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मासूम की हुई मौत।

खबर शेयर करें -

हलद्वानी के इंदिरा नगर में तीन मंजिला मकान से एक मासूम की गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इंदिरा नगर बरेली रोड निवासी शानू का 8 वर्षीय पुत्र तनवीर रात के समय तीसरे मंजिल पर खेल रहा था। जहां से पैर फिसलने पर वह दूसरे मंजिल पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल होने पर तनवीर को परिवार वालों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp