logo

आदर्श विद्यालय मे शिक्षको का टोटा,नाराज अभिभावकों ने सीईओ का किया घेराव।

खबर शेयर करें -

जिले में आदर्श विद्यालय भी अब शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। राजकीय आदर्श विद्यालय बागेश्वर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज अभिभावकों ने आज सपनो की उड़ान कार्यक्रम के दौरान सीईओ का घेराव किया और समस्या का समाधान करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। साथ ही बच्चो सहित जिलाधिकारी कार्यालय मे धरने मे बैठने की बात कही।

अभिभावकों का कहना है कि जिला मुख्यालय में स्थापित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में चार महीने से शिक्षकों की भारी कमी चल रही है। स्कूल नाममात्र का ही आदर्श रह गया है। हिंदी तथा अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं हैं। वही उनका कहना है की शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है और बच्चो का भविष्य अधर में पड़ रहा है।

अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी से कहा की जल्द वहा शिक्षकों की नियुक्त की मांग की। उन्होंने सीईओ को बताया कि पहले स्कूल में 112 बच्चे अध्ययनरत थे। शिक्षकों की कमी के कारण आठ बच्चे अन्यत्र चले गए हैं। भविष्य में और भी बच्चे सकूल छोड़ने को मजबूर हैं।

घेराव करने वालों में शोभा देवी, शोभा नयाल, बीना रावत, दर्सानी परिहार, मोहनी देवी आदि शामिल थे। इधर सीईओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp