प्रशासन अलर्ट, 10 किलोमीटर तक घोषित किया गया सतर्कता क्षेत्र
सितारगंज। शक्तिफार्म क्षेत्र के बैकुंठपुर पाँच क्वार्टर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में अचानक मुर्गियों की मौत से हड़कंप मच गया। महज कुछ ही दिनों में करीब 600 मुर्गियों की मौत हो गई। प्रशासन ने मृत मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे, जिनमें एचपी एआई (Highly Pathogenic Avian Influenza) संक्रमण की पुष्टि हुई।
संक्रमण की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग सक्रिय हो गए। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से पोल्ट्री फार्म के 1 किलोमीटर क्षेत्र को ‘संक्रमित क्षेत्र’ और उसके बाहर 10 किलोमीटर क्षेत्र को ‘सतर्कता क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। यहां किसी भी तरह के पक्षियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
Culling अभियान चलाया गया
संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग ने क्षेत्र के सभी पोल्ट्री फार्मों में मौजूद मुर्गियों को नष्ट करने की कार्रवाई की। इस दौरान कुल 1708 मुर्गियों की Culling (मारकर नष्ट करना) की गई और उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से Deep Burial (गड्ढे में गाड़कर सुरक्षित निस्तारण) किया गया।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और क्षेत्र में मृत पक्षियों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें। साथ ही, सतर्कता क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों के परिवहन और व्यापार पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।






