logo

काशीपुर में भारी बारिश से गिरी मकान की छत,मलबे में दबने एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत, एक घायल

खबर शेयर करें -

प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जगह जगह नुकसान की सूचनाएं आ रही है। वही काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में देर रात भारी बारिश से अचानक एक मकान की छत गिर गई। जिसके मलबे में दबने से एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक 18 वर्ष युवती भी घायल हो गयी, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के कूंडा थाना क्षेत्र के गांव मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद का मकान की छत शनिवार की रात करीब दो बजे भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में मकान स्वामी 65 वर्षीय नसीर अहमद पुत्र वजीर शाह तथा उनकी 60 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की दबकर मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवती मंतशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp