logo

बागेश्वर में हिंदूवादी संगठनों ने उदयपुर हत्याकांड पर राजस्थान सरकार का किया पुतला दहन

खबर शेयर करें -

उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े गलाकाटकर हुई हत्या की घटना पर बागेश्वर में भी हिंदूवादी संगठनों ने जताई नाराजगी। नाराज कार्यकर्ताओ ने राजस्थान सरकार का किया पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस तरह के लोगों को खुली छूट दे रही है जिस वजह से वह मासूम लोगो को खुलेआम मारने में तुले हुए है। बजरंग दल के जिला संयोजक विजय परिहार ने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं वहां की सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रूप अख्तियार नहीं कर रही है जिस वजह से मासूम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वही हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि राजस्थान सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय उनको बचाने का काम कर रही है उन्होंने केंद्र सरकार की एजेंसी के माध्यम से इस हत्याकांड की जांच करने की मांग की है साथ ही कहा की ऐसे हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी, मनीष पांडे, रोहित पंत, बबलू जोशी, विजय परिहार, नितिन जोशी, मनोज ओली, आदर्श कठायत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp