logo

यहाँ डीएम ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को दिए सस्पेंड करने के आदेश

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रामनगर पहुंचकर तहसील परिसर में जनता की समस्याएं सुनी 88 लोगों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या रखी जिलाधिकारी कार्यालय कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए बाकी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान अनाथ बच्चों द्वारा राशन न मिलने व स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने की समस्या रखी गई जिस पर उन्होंने इन अनाथ बच्चों को तत्काल राशन उपलब्ध कराते हुए कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई के लिए भीमताल में स्थित एक स्कूल में इनका प्रवेश कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी थी जो न्यायालय में विचाराधीन है तो ऐसी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश सैनी की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर उनकी जांच करने के साथ ही जिला पंचायत विकास अधिकारी को इस अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश भी दिए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें शिविर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp