logo

देहरादून के साइबर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार के रूड़की में एक हैड कांस्टेबल द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, दरअसल हैड कांस्टेबल महिला मित्र की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज था, जिस कारण उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, बताया गया है कि हैड कांस्टेबल देहरादून में तैनात था, जबकि उसकी महिला मित्र रुड़की सीपीयू में तैनात है, जानकारी मिली है कि महिला सिपाही की सगाई होने की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल उसके किराए के मकान पर पहुंचा था, जब मकान पर महिला मित्र नहीं मिली तो उसने उसके कमरे पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में नाकामी हाथ लगने पर हैड कांस्टेबल ने खुदकुशी की है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीएम तिराहे के पास एक मकान की छत की कुंडी से एक युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया, वहीं आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान साइबर थाना देहरादून में तैनात हैड कांस्टेबल नरेश चंद के रूप में हुई है, वहीं शुरुआती जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि नरेश की सीपीयू में तैनात एक महिला कांस्टेबल से गहरी मित्रता थी, महिला मित्र की सगाई तय होने की जानकारी मिलने पर हैड कांस्टेबल नरेश बीएसएम तिराहे के पास स्थित महिला कांस्टेबल के किराए के मकान पर पहुंचा था लेकिन महिला मित्र के वहां पर न मिलने और उसकी सगाई होने की खबर से वह परेशान हो गया, पुलिस मान रही है कि इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाते हुए आलाधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया गया, हालांकि पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाते हुए जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Share on whatsapp