
विजय सँकल्प शंखनाद जनसभा के जरिये कांग्रेस ने आज उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया है, हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एक मंच पर आकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया ।

रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ से गदगद कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनावों का बिगुल भी फूंक दिया , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई दिग्गजों ने एक मंच पर आकर एकजुटता दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा की यदि राज्य सरकार ने 3200 सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था पूरा कर लिया हो तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे , उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि वो 3200 लोग कौन हैं जिनकी नौकरी लगी है ।
















